![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77476203/photo-77476203.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उसने EOI भी जारी कर दी है। आईसीसी के इस साल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में योगगुरु (Baba Ramdev) की कंपनी (Patanjali in ) भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने एसके तिजारावाला ने इस बात पर मुहर भी लगा दी। हालांकि इस बार रामदेव की कंपनी का आईपीएल में काफी दिलचस्पी दिखी है। लेकिन वह हमेशा से इस क्रिकेट लीग के पक्ष में रहे हों ऐसा नहीं है। बाबा रामदेव आईपीएल को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता चुके हैं। रामदेव ने कहा था कि चीयरलीडर्स के चलते यह खेल अश्लील हो गया है। उन्होंने कहा था कि देश में जुआ और सट्टा बाजार बढ़ रहा है। अब बाबा रामदेव और उनकी कंपनी का आईपीएल में दिलचस्पी दिखाना यानी पूर्व के बयानों पर यूटर्न है। हाल ही में आईपीएल की मुख्य प्रायोजक कंपनी वीवो ने इस लीग से इस साल के लिए अपना नाता तोड़ लिया है। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल के 13वें अडिशन के लिए कोई नया स्पॉन्सर तलाश रहा है। इस बोली में पतंजलि ने शामिल होने की इच्छा जताई है। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने स्पॉन्सरशिप में शामिल होने की पुष्टि भी की है। हालांकि कंपनी की ओर से इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
No comments:
Post a Comment