![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77477340/photo-77477340.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टायलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज (Suresh Raina) ने पहली बार अपने हाथों पर टैटू बनाए हैं। इससे पहले रैना के शरीर पर कभी कोई टैटू नहीं देखा गया। लेकिन हाल ही में इस सीनियर बल्लेबाज ने अपने दोनों हाथ की कलाइयों और बाइसेप्स पर ( Tattoos) तीन टैटू बनवाए हैं। 33 वर्षीय रैना ने अपन इन टैटूओं में किसी भगवान या लक का आकार नहीं बनवाया है बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के नाम स्टाइयलिश ढंग से गुदवाए हैं। रैना ने अपने इन टैटू का एक फोटो और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये मुझे जीने का कारण देते हैं।' बता दें रैना इन दिनों यूएई में होने जा रहे आईपीआई की तैयारियों में मशगूल हैं। वह आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से ही वह प्रैक्टिस नियमित प्रैक्टिस पर जा रहे हैं। बीच-बीच में सोशल मीडिया पर वह अपनी प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस साल मार्च में आयोजित होने वाली इस लीग को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब इसे यूएई में स्वस्थ माहौल में बायो-सिक्यॉर बबल तैयार कर आयोजित करने की योजना है।
No comments:
Post a Comment