![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77459034/photo-77459034.jpg)
नई दिल्ली इस साल का कैरेबियन प्रीमियर लीग () 18 अगस्त से शुरू होगा। लीग का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। यह सीजन त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में होगा। सीजन के सभी मैच सिर्फ दो स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में सेमीफाइनल समेत कुल 23 मैच होंगे। वहीं क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में 10 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नमेंट बंद दरवाजे में खेला जाएगा। इसमें कोई दर्शक नहीं होगा। साथ ही बायो सिक्योर बबल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यह सब कोविड-19 के चलते होगा। जानें सीपीएल के बारे में सब कुछ टीमों की संख्या- 6
- बारबेडोस त्रिडे्ंटस
- गयाना अमेजन वॉरियर्स
- जमैका तलावास
- सैंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स
- सैंट लूसिया जोउक्स
- ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
- ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी
- क्वींन पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन)
No comments:
Post a Comment