![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77739559/photo-77739559.jpg)
साउथैम्टनइंग्लैंड के सामने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान की हालत पतली नजर आ रही है। फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तानी टीम अभी 210 रन पीछे है। दूसरी पारी में उसने दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान 29 और 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में शान मसूद ने 18 और आबिद अली ने 42 रन बनाए। अली को एंडरसन और मसूद को ब्रॉड ने आउट किया। इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर आठ विकेट पर 583 रन (घोषित) किए थे। पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाए थे। अजहर अली ने पहली पारी में 141 रन बनाए थे।
No comments:
Post a Comment