![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77740302/photo-77740302.jpg)
दुबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने लॉकडाउन का अधिकतर समय खेल के आयामों को सुधारने में बिताया। उन्होंने इस दौरान वर्कआउट से लेकर नेट प्रैक्टिस तक के कई वीडियो साझा किए। कुल मिलाकर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज काफी अच्छी फिट नजर आ रहा है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (2020) के लिए पूरी तरह तैयार है। चेन्नै सुपर किंग्स के उपकप्तान 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन के लिए रैना कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जमकर पसीना बहा रहे हैं। रैना ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, 'असली मजा दिमागी गतिविधि और शरीर के व्यायाम से मिलता है, यहां दोनों मिल रहे हैं. #UAE #Dubai'। इससे पहले रविवार को रैना ने अपने होटल के कमरे से दुबई का नजारा दिखाया था। उन्होंने लिखा था। दुबई की जिंदगी! यह देखिए दुबई की स्काईलाइन।
No comments:
Post a Comment