![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77755578/photo-77755578.jpg)
नई दिल्ली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान (Rohit Sharma) अपने आईपीएल (IPL) 2020 के लिए यूएई पहुंच गए हैं। रोहित अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे हैं। अन्य खिलाड़ियों की ही तरह रोहित भी सात दिन का जरूरी क्वॉरनटीन का वक्त बिता रहे हैं। वह खुद को आईपीएल के लिए तैयार करने में लगे हैं। रोहित ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Rohit Video on Instagram) शेयर किया जिसमें वह अपनी पत्नी (Ritika Sajdeh) के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। टीम इंडिया की सीमित ओवरों के उपकप्तान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया- 'एक साथ मजबूत।' इस वीडियो में दोनों कुछ स्क्वॉट्स, पुशअप और अन्य व्यायाम कर रहे हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में सिर्फ रोहित ही वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार लेग स्पिनर (Yuzvendra Chahal) ने रोहित के इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट किया है। उन्होंने रोहित से पूछा है कि क्या रितिका उनके साथ आईपीएल 2020 में पारी की शुरुआत करने वाली हैं। चहल ने लिखा, 'भाभी ओपन करने वाली हैं क्या भैया आपके साथ आईपीएल में? @ritssajdeh @rohitsharma45 #favorite।' वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने रोहित और रितिका की तारीफ की है। गिब्स ने इसे टीमवर्क करार दिया है। कुछ लोगों ने चहल के कॉमेंट पर मजे लिए हैं। लोग कह रहे हैं कि कई लोग चहल का कॉमेंट पढ़ने ही इस पोस्ट पर आए हैं।
No comments:
Post a Comment