![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77736018/photo-77736018.jpg)
साउथम्पटन इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris ) ने कहा कि 600 विकेट की दहलीज पर खड़े अनुभवी तेज गेंदबाज () अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं और सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन तक अपने विकेटों की संख्या 599 पर पहुंचा दी थी। अंतिम दिन एक विकेट हासिल करने पर वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज तथा कुल चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं। सिल्वरवुड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘हम सभी जिमी के रेकॉर्ड से अवगत हैं और उम्मीद है कि वह इसे हासिल करने में सफल रहेंगे। यह देखना शानदार होगा। वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 600 टेस्ट विकेट लाजवाब।’ उन्होंने कहा, ‘उसने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उसका यहां तक पहुंचना शानदार है। वह अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं। इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गेंदबाज हमारी टीम में है और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।’ एंडरसन चौथे दिन ही 600 विकेट तक पहुंच जाते अगर विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता। सिल्वरवुड ने कहा, ‘एक गेंदबाज के लिए यह निराशाजनक होता है लेकिन आप यही कर सकते हैं कि वह काम करें जो आपके लिए जरूरी है। जिमी ने भी यही किया और उन्हें इसका इनाम भी मिला। (कैच छूटने के मामले में) जिमी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया। कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता लेकिन यह निराशाजनक होता है।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे। सिल्वरवुड ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारे पास 500 से अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाज हैं और जिमी का 600 विकेट के करीब पहुंचना शानदार है।’
No comments:
Post a Comment