![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77756737/photo-77756737.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (Virat Kohli) मौजूदा दौर के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शुमार हैं। कोहली के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी बड़ी संख्या ( Fans) में मौजूद हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर उनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने से हैं। बल्ले से तमाम रेकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज करा ली है। कोहली फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम () पर 75 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार गए हैं। इसके अलावा फेसबुक पर भी उनके करीब 37 मिलियन और टि्वटर पर भी उन्हें 37.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 75.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इसके साथ ही यह आंकड़ा हासिल करने वाले वह एशिया के पहले सेलिब्रिटी हैं। दाएं हाथ के यह बल्लेबाज ऐप पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 40 लोगों में से इकलौते एशियाई हैं। कोहली इस समय 29वें स्थान पर हैं। अगर ऐथलीट की बात करें तो कोहली दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। वह रोनाल्डो, मेसी और नेमार जूनियर के बाद आते हैं। रोनाल्डो के 238 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आईपीएल की तैयारी क्रिकेट से करीब छह महीने दूर रहने के बाद कोहली 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB के कप्तान हैं। कोहली की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है हालांकि वह उम्मीद कर रहे होंगे कि लीग का यह 13वां सीजन उनके और टीम के लिए फायेदमंद साबित हो।
No comments:
Post a Comment