![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77760526/photo-77760526.jpg)
नई दिल्ली के स्टार स्पिनर और फीडल एडवर्ड की घातक बोलिंग के बूते गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना सकी। फास्ट बोलर और स्पिनर की इस जोड़ी ने आपस में 3-3 विकेट बांटे। 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मुजीब उर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुजीब उर रहमान ने गयाना के बल्लेबाजों की अपनी फिरकी में बुरी तरह से उलझाए रखा और इस स्पिनर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर एडवर्ड ने भी 30 रन पर इतने ही बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। गयाना की ओर से सिर्फ रॉस टेलर ही 22 की अपनी पारी में सर्वाधिक 23 रन बना सके। 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तलावास की टीम ने आसानी से यहां 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। उसकी ओर से ऊपरी क्रम में ग्लेन फिलिप ने 26 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 23 रन का योगदान दिया। एक वक्त तलावास की पारी लड़खड़ाई जरूर थी जब उसने 22 रन के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन यहां से अनुभवी आंद्रे रसेल (23*) और क्रूमा बोनर (30*) ने पारी को संभालते हुए जीत अपने नाम कर ली।
No comments:
Post a Comment