![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77760187/photo-77760187.jpg)
नई दिल्ली 'इंग्लैंड के तेज गेंदबाज () ने दुनियाभर के तेज गेंदबाजों ने बहुत ऊंचा पैमाना तय कर दिया है, ठीक वैसे ही जैसे भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर () ने बल्लेबाजों के लिए किया था-' यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज () का। एंडरसन ने अपने 156वें टेस्ट मैच में खेलते हुए 600 विकेट (Anderson 600 Test Wickets) का आंकड़ा छुआ। यहां पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। साउथैम्टन में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा और इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। 38 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) उनसे आगे हैं। मैक्ग्रा ने बीबीसी से कहा, 'उन्होंने वैसा ही मापदंड तय कर दिए हैं जैसे सचिन ने किए थे।' गौरतलब है कि तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड एंडरसन से पहले मैक्ग्रा के ही नाम दर्ज था। उन्होंने टेस्ट में 563 विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने जितने रन बनाए (15921) या जितने मैच खेले (200) उसे कोई नहीं तोड़ने जा रहा। ठीक ऐसा ही एंडरसन ने तेज गेंदबाजी के लिए किया है।' दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले मैक्ग्रा ने कहा, 'मेरे पास वह हुनर नहीं था जो जिमी के पास है। जब वह गेंद को दोनों ओर कंट्रोल के साथ स्विंग करवाते हैं तो उनसे बेहतर कोई और नहीं।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि वह क्रिकेट के मैदान पर असली महानता को देख रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह झूठ होगा अगर मैं कहूं कि मुझे एंडरसन ऐसे गेंदबाज लगे थे जो इतने विकेट लेंगे। हमने सोचा था कि हमारे पास ऐसा बोलर है जिसके पास स्किल था।' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद हम इस बारे में बात कर रहे होंगे कि एंडरसन ने 600 टेस्ट विकेट लिए हैं।' स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'एंडरसन हर इंग्लिश क्रिकेटर के लिए रोल मॉडल हैं। वह हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहते हैं और 600 विकेट भी उन्हें रोक नहीं पाएगा।'
No comments:
Post a Comment