नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज () जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। मुंबई में बैट बनाने का पुश्तैनी काम करने वाले अशरफ चौधरी उर्फ इन दिनों अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। कोविड- 19 महामारी के कारण अशरफ का बिजनस भी इन दिनों ठप्प पड़ा है और वह बीमारी के साथ-साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था जिसमें अशरफ के जानकार एक-दूसरे से उनकी आर्थिक मदद करने के लिए अपील कर रहे थे। बॉलिवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी जब मुंबई के इस बैट बनाने वाले की जरूरत से जुड़ा यह मैसेज देखा तो वह भी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने अशरफ का पता भी पूछा था। अब सचिन तेंडुलकर ने भी अशरफ चौधरी को आर्थिक मदद दी है और उनसे उनकी सेहत पर बातचीत भी की है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अशरफ चाचा का बीते 12-14 दिनों से मुंबई के सवला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वह डायबिटीज और निमोनिया से पीड़ित हैं। इन हालात में उनके और उनके परिवार के लिए हॉस्पिटल का बिल चुकाना मुश्किल हो रहा था। पीटीआई की खबर के मुताबिक अशरफ के दोस्त प्रशांत जेठमलानी ने बताया, 'सचिन को जैसे ही पता चला उन्होंने अशरफ चाचा से बात और उनकी आर्थिक तौर पर मदद भी की है। इस महान बल्लेबाज ने इलाज के लिए अच्छा खासा अमाउंट डोनेट किया है।' बता दें अशरफ चाचा साउथ मुंबई में बरसों से अपना पुश्तैनी बैट बनाने का काम करते हैं। वह सचिन तेंडुलकर समेत वर्ल्ड क्रिकेट के कई नामी सितारों जैसे- विराट कोहली, एमएस धोनी, स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल जैसी नामी हस्तियों के बैट रिपेयर कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment