सर डॉनल्ड ब्रैडमन- क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजी का वह नाम जो किंदवंती बन गया। एक मिसाल बल्कि कहें कि एक आसमान जिसे बस देखा जा सकता है, तुलना की जा सकती है लेकिन छुआ नहीं जा सकता। डॉन ब्रैडमैन वही बन गए। आज इसी महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का आज 112वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में उनका जन्म हुआ।
No comments:
Post a Comment