Saturday, July 25, 2020

शतरंज: विश्वनाथन आनंद की लगातार चौथी हार July 24, 2020 at 10:25PM

चेन्नैभारतीय ग्रैडमास्टर () को लेजंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन शतरंज टूर्नमेंट (Legends Of Chess Online Tournament) में लगातार चौथी शिकस्त सामना करना पड़ा। उन्हें नीदरलैंड के अनीश गिरी ने 3-2 से मात दी। पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय खिलाड़ी और गिरी ने पहले चार गेम ड्रा खेले, लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी ने शुक्रवार को आर्मागेडोन गेम (टाई ब्रेक) में जीत हासिल की। आनंद ने हालांकि 150000 डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नमेंट का अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन वह अंकतालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं। इससे पहले वह पीटर स्विडलेर, मैग्नस कार्लसन और ब्लादीमिर क्रामनिक से हार गए थे। आनंद मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार खेल रहे हैं, उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ फोर’ मुकाबले के शुरुआती गेम में 82 चाल में ड्रॉ खेला। दूसरा गेम 49 चाल का रहा जबकि तीसरे और चौथे गेम ड्रॉ रहे जिससे यह आर्मागेडोन चरण में चला गया। गिरी ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्मागेडोन के निर्णायक गेम में जीत हासिल की और दो अंक अपनी झोली में डाले। अब शनिवार को पांचवें दौर में आनंद हंगरी के पीटर लेको से खेलेंगे।

No comments:

Post a Comment