Saturday, July 25, 2020

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की लगातार चौथी हार, अगला मुकाबला हंगरी के पीटर लेको से July 24, 2020 at 11:07PM

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भारतीय मूल के डच खिलाड़ी अनीश गिरी ने शिकस्त दी। इस हार के बाद आनंद 150000 डॉलर करीब (1.10 करोड़ रुपए) ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल में सबसे नीचे खिसक गए हैं। आनंद का अगला मैच हंगरी के पीटर लेको से होगा।

आनंद और गिरी के बीच शुक्रवार देर रात लंबा मुकाबला चला। यह मैच चार राउंड तक ड्ऱॉ ही रहा, लेकिन आखिर में गिरी ने जीत दर्ज की। उन्हें दो पाइंट मिले, जबकि आनंद को एक ही अंक मिला। इससे पहले आनंद को पिछले तीन मैच में रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक, पीटर स्विडलेर और मैग्नस कार्लसन ने मात दी थी।

पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं आनंद
आनंद पहली बार इस लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। यह ऑनलाइन टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के साथ हो रहा है। ऑनलाइन खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से शुरू हुआ है। ‘लीजेंड ऑफ चेस’ मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर का हिस्सा है।

टूर्नामेंट का विजेता ग्रैंड फिनाले के लिए करेगा क्वालिफाई
इस टूर्नामेंट का विजेता 9 से 20 अगस्त तक होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई करेगा, जिसकी इनामी राशि 300,000 डॉलर (करीब 2.20 करोड़ रुपए) है। अब तक कार्लसन दो खिताब और रूस के दानिल दुबोव एक खिताब जीतकर क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर इस टूर्नामेंट में नया चैम्पियन नहीं मिलता है, तो चौथा स्थान हिकारू नकामुरा को मिलेगा जो अब तक विजेता नहीं बन पाए और खिलाड़ियों की रेटिंग में टॉप पर हैं।

3 महीने जर्मनी में फंसे रहे थे आनंद
आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से वे तीन महीने तक वहीं फंसे रहे थे। इसके बाद वे 31 मई को चेन्नई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रूस में कैंडिडेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन कमेंट्री भी की। इस बीच, उन्होंने नेशंस कप में भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आनंद को पिछले 3 मैच में रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक, पीटर स्विडलेर और मैग्नस कार्लसन ने हराया है। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment