![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74828183/photo-74828183.jpg)
लंदन वर्ल्ड हेवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन एंथनी जोशुआ ने खुद को के शिकार प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात के बाद सेल्फ-आईसोलेशन में रहने के फैसला लिया है। ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II के बड़े बेटे चार्ल्स को भी कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। वह इस समय स्कॉटलैंड में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। जोशुआ के एक प्रवक्ता ने इंग्लैंड के अखबार डेली मेल को बताया, 'एजे घर पर ही हैं और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने सभी पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना की है।' जोशुआ 20 जून से अपना आईबीएफ, डब्ल्यूबीए और डब्ल्यूबीओ हेवीवेट टाइटल बचाने के लिए चैलेंजर कुबरत पुलेव के खइलाफ टॉन्टम हॉटस्पर स्टेडियम में उतरना है। लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसमें देरी हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि सभी प्रतियोगिताएं अगले साल के शुरुआत के लिए टाली जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment