![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74831477/photo-74831477.jpg)
नई दिल्लीभारत के दिग्गज निशानेबाज का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने में त्वरित फैसला किया जबकि कुछ अन्य शीर्ष खिलाड़ी और राष्ट्रीय संघ घोषणा करने में देरी के लिए आईओसी की आलोचना कर रहे थे। तोक्यो ओलिंपिक-2020 को कोविड-19 महामारी के कारण मंगलवार को अगले साल तक टाल दिया गया। इस फैसले से पहले हालांकि कुछ शीर्ष खिलाड़ियों तथा ब्रिटिश ओर कनाडा ओलिंपिक संघों ने आईओसी के फैसला करने में देरी के लिए नाराजगी जताई थी। भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बिंद्रा की राय इसके विपरीत है। पढ़ें, बिंद्रा ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि फैसला त्वरित किया गया क्योंकि खेल होंगे या नहीं इसको लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई थी। मेरा मानना है कि यह फैसला सही समय पर किया गया। यह काफी जटिल फैसला था।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी अब थोड़ा शांति से रह सकते हैं और अब वे इस पर ध्यान दे सकते हैं कि वे और उनके आसपास के लोग स्वस्थ रहे। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’ 37 वर्षीय बिंद्रा स्वयं आईओसी ऐथलीट आयोग के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के खिलाड़ी खेलों को स्थगित करने के पक्ष में थे जो कि आईसीसी को बता दिया गया था। बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, ‘हम खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में थे। यह देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखा गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह अप्रत्याशित स्थिति थी। आईओसी का सिद्धांत रहा है कि सभी खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और वायरस के नियंत्रण के लिए उसने जिम्मेदारी से कार्य किया। यह पूरी तरह से सही फैसला है।’
No comments:
Post a Comment