![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74826307/photo-74826307.jpg)
लंदन इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स 13वें आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्हें पता है कि कोविड 19 महामारी के चलते इस टी20 क्रिकेट लीग के रद्द होने की पूरी आशंका है । आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन 15 मई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, ‘इस समय मेरा अगला प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट आईपीएल है। अभी यह रद्द नहीं हुआ है तो मुझे लगता है कि हम 20 अप्रैल से खेलेंगे।’ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पिछले सप्ताह कहा था कि काउंटी सत्र मई के आखिर से पहले शुरू नहीं होगा। इंग्लैंड टीम का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था। स्टोक्स ने कहा कि आईपीएल कभी भी हो, उन्हें इसके लिए फिटनेस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार रहना होगा । मैं तीन हफ्ते का ब्रेक लेकर यह कल्पना नहीं कर सकता कि 20 अप्रैल को खेलने के लिए फिट रहूंगा।’
No comments:
Post a Comment