![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085069553/photo-85069553.jpg)
भारत को आज दीपक पूनिया से पदक की उम्मीद थी और वो उम्मीद पूरी होती भी दिख रही थी मगर आखिरी 10 सेकंड में खेल पूरा पलट गया। दीपक पूनिया को तोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
![ब्रॉन्ज मेडल से चूके दीपक पूनिया, पीएम मोदी बोले- टैलेंट का पावरहाउस हैं आप ब्रॉन्ज मेडल से चूके दीपक पूनिया, पीएम मोदी बोले- टैलेंट का पावरहाउस हैं आप](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85069553,width-255,resizemode-4/85069553.jpg)
पहलवान दीपक पूनिया ने सैन मारिनो के पहलवान माइलेस नाजिम अमीन के खिलाफ शुरुआत में बढ़त भी ले ली थी, लेकिन आखिरी के 10 सेकंड में अमीन ने बाजी पलटते हुए भारतीय पदक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस तरह ओलिंपिक से इनका सफर अब समाप्त हो गया है।
Well played, Deepak Punia!! 👏😁 Winning & losing are part of the game but you will always be our HERO!! 🇮🇳 Let's c… https://t.co/vuszn4xtXP
— MyGovIndia (@mygovindia) 1628164213000
Miles to go Deepak Punia! Your devotion towards the game at this young age is India’s real victory. I am sure you… https://t.co/DnGsAUrU1V
— Amit Shah (@AmitShah) 1628164980000
You may have lost the fight but definitely won the hearts of billions! Deepak Punia, India is proud of your feat at… https://t.co/z501RsNqav
— Times Internet (@TimesInternet) 1628167159000
You may have lost the fight but definitely won the hearts of billions! Deepak Punia, India is proud of your feat at… https://t.co/z501RsNqav
— Times Internet (@TimesInternet) 1628167159000
Delhi | Deepak Punia's match was also quite close. But winning or losing is a part of the game. I think they (athle… https://t.co/DfZYYnDFCZ
— ANI (@ANI) 1628165434000
Deepak Punia lost the Bronze narrowly but he has won our hearts. He is a powerhouse of grit and talent. My best wis… https://t.co/xEJ3Cm7lSF
— Narendra Modi (@narendramodi) 1628163787000
हार-जीत तो लगी रहती है, जरूरी है लड़ना![हार-जीत तो लगी रहती है, जरूरी है लड़ना हार-जीत तो लगी रहती है, जरूरी है लड़ना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85069563,width-255,resizemode-4/85069563.jpg)
हार-जीत खेल का हिस्सा है। कोई खिलाड़ी हारेगा तो कोई जीतेगा। बेशक जीत की खुशी अलग ही होती है मगर हार भी कुछ सिखा के जाती है। युवा पहलवान दीपक पूनिया भले ही कोई पदक न जीत पाए हों मगर उनके यहां तक पहुंचने से ये तो पता चलता है कि वो आगे चलकल जरूर एक बड़े खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे।
मलाल किस बात का है...
![मलाल किस बात का है... मलाल किस बात का है...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85069562,width-255,resizemode-4/85069562.jpg)
एक खिलाड़ी जीत के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर देता है। अपना घर परिवार सब कुछ छोड़कर दिन-रात मेहनत करते हैं। उसके बाद कुछ मिनटों का मुकाबला होता है सालों की मेहनत का नतीजा निकल आता है। पूनिया क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और फिर उसके बाद वो हार गए। दुख जरूर होता है मगर इस दुख से आगे निकलने का वक्त है।
No comments:
Post a Comment