![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87702648/photo-87702648.jpg)
दुबईऑस्ट्रेलियाई टीम जब न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट रही होगी तो उसे सबसे ज्यादा पछतावा इस बात से होगा कि उसने कीवी कप्तान को जीवनदान दिया। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के खिताबी मुकाबले में यह जीवनदान विलियमसन को 11वें ओवर की चौथी गेंद पर मिला था, जब स्टार्क की गेंद पर जोश हेजलवुड ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच छोड़ दिया था। गेंद सीमारेखा के बाहर 4 रनों के लिए चली गई थी। इसके बाद जो कुछ हुआ वह सभी ने देखा। केन विलियमसन ने जीवनदान का खूब फायदा उठाया और 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए न केवल 85 रनों का तूफानी स्कोर बनाया, बल्कि अपनी टीम को 4 विकेट पर 172 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका भी निभाई। यह टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स के रिकॉर्ड की बराबरी की है। सैमुअलस ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में नाबाद 85 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था। स्टार्क को एक ओवर में ठोके 5 चौके और एक छक्काविलियमसन की तूफानी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शुरुआत 18 रन 19 गेंदों में बनाए और उसके बाद 67 रन महज 29 गेंदों में ठोके। यही नहीं, इस दौरान के एक ओवर में 5 बाउंड्री भी ठोकी। विलियमसन ने पारी के 16वें ओवर (4, 4, 6, 0, 4, 4) में 4 चौके और एक छक्का जड़ा और कुल 22 रन कूट डाले। फाइनल में सबसे बड़ा स्कोरकप्तान केन विलियम्सन (85) की शानदार पारी की बदौलत दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। यह फाइनल में बनाया गया किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम की ओर से कप्तान विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment