![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87699756/photo-87699756.jpg)
दुबई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इन दोनों टीमों को खिताब के दावेदारों में नहीं माना जा रहा था। शुरुआत भी कुछ इसी तरह की हुई। न्यूजीलैंड को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो ऑस्ट्रेलिया को भी लीग स्टेज में खिताब के प्रबल दावदारों में से एक इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली। लेकिन, दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहीं। यहां देखें लाइव कमेंट्री केन का दावा मजबूत आस्ट्रेलियाई टीम का अपने तस्मानियाई प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पर पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच इससे पहले एक बार ही भिड़ंत हुई है जिसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। लेकिन ओवरऑल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड कहीं बेहतर है। हालांकि क्रिकेट में इतिहास से ज्यादा वर्तमान का महत्व होता है। न्यूजीलैंड मुकाबले की फेवरेट इस मायने में केन विलियमसन की टीम आरोन फिंच की अगुआई वाली टीम पर मौजूदा समय में भारी नजर आ रही है। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद केन की अगुआई में न्यूजीलैंड ने एकमात्र वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। टीम अब लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। लीग मुकाबलों के प्रदर्शन के आधार पर भी न्यूजीलैंड का दावा ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत लग रहा है। तेज गेंदबाज लगाएंगे ब्रेकवैसे तो यह पूरा टूर्नामेंट ही बल्लेबाजों के मूफीद रहा है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती रही है। हालांकि कुछ मुकाबले ऐसे भी हुए जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी जीती,।फिर भी अगर फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में मजबूत नजर आ रही है। मार्टिन गप्टिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में रेकॉर्ड काफी अच्छा है और उनके ओपनिंग जोड़ीदार डेरिल मिचेल भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद फाइनल में खेलेंगे। ऑलराउंडर पर दारोमदारजहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो उसका दारोमदार खासतौर पर ऑलराउंडर पर होगा। मिचेल मार्श ने इस दिशा में साबित भी किया है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल बैट से नाकाम रहे हैं लेकिन उन्होंने छठे गेंदबाज के रूप में बेहतरीन काम किया है। मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस भी अपनी तूफानी गेंदबाजी के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्हें टूर्नामेंट में अब तक खास मौके नहीं मिले हैं।
No comments:
Post a Comment