![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87701251/photo-87701251.jpg)
दुबई टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले से ठीक पहले दुबई में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है और भूकंप का केंद्र दक्षिणी ईरान में था। भूकंप के झटके इतने तगड़े थे कि लोग बिल्डिंग से निकलकर बाहर आ गए थे। हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दूसरी ओर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है। इस महामुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पहली बार टी20 विश्व कप का विजेता बनेगी। दोनों टीमों ने अब तक खिताब नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड से हार मिली थी। कीवी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीमें इस प्रकार हैंन्यूजीलैंड इलेवन: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट। ऑस्ट्रेलिया इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंम्पा और जोश हेजलवुड।
No comments:
Post a Comment