![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87569056/photo-87569056.jpg)
अबू धाबी (73) की शानदार बल्लेबाजी के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आखिरी तक बांधकर रखा। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद नबी और जादरान ने 48 गेंदों में 59 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान जादरान ने अफगानिस्तान की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले शहजाद ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2014 में 68 रनों की पारी खेली थी। T20 वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनान वाले बल्लेबाज...
- 73 रन नजीबुल्लाह जादरान vs न्यूजीलैंड, अबू धाबी 2021
- 68 रन शहजाद vs हॉन्ग कॉन्ग, चटगांव 2014
- 62 रन अशगर अफगान vs श्रीलंका, कोलकाता 2016
- 61 रन शहजाद vs स्कॉटलैंड, नागपुर 2016
No comments:
Post a Comment