![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87572302/photo-87572302.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तन के (Babar Azam) ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में 66 रन की पारी खेली। बाबर का इस टी20 विश्व कप में यह चौथा अर्धशतक है। इसके साथ ही बाबर ने किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी जड़ने के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टी20 करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा। बाबर ने 40 गेंदों पर पचासा जड़ा। इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार हाफ सेंचुरी जड़ने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। दोनों के नाम एक समान 4-4 अर्धशतक जड़े हैं। हेडन मौजूदा विश्व कप में पाक टीम के बैटिंग कोच हैं। उन्होंने 2007 के टी20 में यह उपलब्धि हासिल की थरी जबकि कोहली इस मुकाम पर 2014 के टी20 विश्व कप में पहुंचे थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं बाबर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक फिफ्टी जड़ने का रेकॉर्ड कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनैशनल में अब तक 29 वहीं रोहित शर्मा ने 27 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर के नाम 25 टी20 इंटरनैशनल अर्धशतक है। बाबर के 4 अर्धशतक इस प्रकार हैं : मौजूदा टी20 विश्व कप में बाबर ने भारत के खिलाफ नाबाद 68 रन की पारी खेली थी वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन बनाए थे। नामीबिया के खिलाफ बाबर ने 70 रन बनाए जबकि स्कॉटलैंड के खिलााफ 66 रन की पारी खेली। बतौर कप्तान बाबर ने 15वां अर्धशतक जड़ा बाबर बतौर टी20 कप्तान सबसे अधिक 15 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में कोहली 13 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (11) तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (11) चौथे नंबर पर हैं। बाबर ने कोहली को पीछे छोड़ा 27 वर्षीय बाबर ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर का ये एक कैलेंडर ईयर में टी20 क्रिकेट में 19वां अर्धशतक है, जो विराट से एक हाफ सेंचुरी अधिक है। विराट ने साल 2016 में 18 जबकि क्रिस गेल ने 2012 में 16 अर्धशतक जड़े थे।
No comments:
Post a Comment