![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87568063/photo-87568063.jpg)
नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप 2021 ग्रुप का अंतिम मुकाबला भले हार गई हो बावजूद इसके () ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। लिविंगस्टोन ने पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान लिविंगस्टोन ने एक छक्का 112 मीटर का लगाया। यह मौजूदा टी20 विश्व कप का सबसे लंबा छक्का है। पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने डीप मिडविकेट पर लंबा छक्का जड़ा। गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। रबाडा की हाफ वॉली दूसरी गेंद पर इंग्लिश ऑलराउंडर ने लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाया जबकि तीसरी गेंद पर पर बेहतरीन सिक्स जड़ छक्कों की हैटट्रिक पूरी की। लिविंगस्टोन का टूर्नामेंट के सबसे लंबे छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। रविवार को ही आंद्रे रसल (Andre Russell) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 मीटर का छक्का जड़ अपने नाम टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स जड़ने का रेकॉर्ड कायम किया था लेकिन कुछ ही घंटों में लिविंगस्टोन ने रसल के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में रासी वान डर डुसन और एडेन मार्करम की तेजतर्रार पारियों के बाद कगिसो रबाडा की हैटट्रिक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गई। ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जबकि साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो गया। इंग्लैंड ने सुपर 12 में 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अंतिम 4 का टिकट टकाया। इंग्लैंड का नेट रनरेट 2.464 था।
No comments:
Post a Comment