![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87571112/photo-87571112.jpg)
अबू धाबीटी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सोमवार को नामीबिया के खिलाफ दुबई में भिड़ना है, लेकिन यह महज औपचारिकता भर होगा। न्यूजीलैंड ने रविवार को ही भारत का खेल खत्म कर दिया है। उसने सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाते हुए करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को चकनाचूर कर दिया। अब कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जोड़ी आखिरी बार नामीबिया के खिलाफ दिखाई देगी। क्रिकेट को आंकड़ों का खेल भी कहा जाता है। इस टूर्नामेंट के आंकड़ों को देखा जाए तो हर रविवार भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा। विश्वास नहीं हो रहा है तो बता दें कि पहले रविवार भारत को पाकिस्तान से हार मिली थी। यह विश्व कप इतिहास में पहली बार हुआ। दूसरे रविवार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से मैच गंवाया और टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरना मंडराने लगा। अब देखिए आज बिना खेले भी उसे इतना बड़ा झटका लगा कि वह टूर्नामेंट से बाहर ही हो गया है। तीनों रविवार को यूं समझें
- 24 अक्टूबर: पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया
- 31 अक्टूबर: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
- 7 नवंबर: अफगानिस्तान की हार के साथ भारत बाहर
No comments:
Post a Comment