![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86967048/photo-86967048.jpg)
नई दिल्ली 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड टी-20 के लिए सितंबर में भारतीय टीम का ऐलान हुआ। तब किसी खिलाड़ी के शामिल होने या बाहर होने से बड़ी खबर धोनी की थी। महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया था। वह खिलाड़ियों में बड़े मुकाबले से पहले जोश भरते नजर आते। अपना अनुभव साझा करते। अब ताजा जानकारी के मुताबिक इस नए रोल के लिए धोनी एक रुपये भी फीस नहीं ले रहे हैं। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनएई से बातचीत में यह जानकारी दी। जय शाह ने कहा, 'एमएस धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं।' दोहरे लाभ का पद तो नहीं वजह? दरअसल, मेंटॉर पद पर धोनी की नियुक्ति के 24 घंटे के भीतर ही आपत्ति जताई गई थी। धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत बीसीसीआई की शीर्ष परिषद से की गई थी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी संजीव गुप्ता ने लोढ़ा कमिटी सुधारों का हवाला देते हुए, याद दिलाया था कि एक व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता। शिकायतकर्ता के मुताबिक धोनी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और अब उन्हें मेंटॉर बनाना नियमों के खिलाफ है। बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का उल्लंघन है। बीसीसीआई ने निकाला बीच का रास्ता? अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बयान को पूरे मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। अगर धोनी अपने इस नए रोल के लिए एक भी रुपये नहीं लेते तो इसका मतलब उनपर लगाया गया आरोप कहीं भी नहीं टिकता। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। CSK को चौथी बार चैंपियन बना पाएंगे धोनी? धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल हुई टी-20 लीग में उनकी टीम सीएसके न सिर्फ सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची बल्कि अब फाइनल में भी एंट्री कर चुकी है। 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 के विजेता से 15 अक्टूबर को धोनी सेना की खिताबी जंग होगी।
No comments:
Post a Comment