![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86962597/photo-86962597.jpg)
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से चूक गए। हर्षल के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा। उन्होंने 15 मैचों में कुल 32 विकेट चटकाए। हर्षल ने इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (32 विकेट) के किसी एक सीजन में चटकाए गए सबसे अधिक विकेट के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब हर्षल विंडीज के ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हरियाणा के गेंदबाज हर्षल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले ओपनर शुभमन गिल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगीसो रबाडा (30) के रेकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद वेंकटेश अय्यर का विकेट झटक ब्रावो की बराबरी की। 30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल इस मुकाबले में ब्रावो को भी पछाड़ सकते थे लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने(Devdutt Padikkal) उनकी गेंद पर सुनील नारायण का कैच छोड़ दिया जिससे वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने के रेकॉर्ड से चूक गए। हैटट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हर्षल आईपीएल 2021 में हैटट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Harshal Patel IPL hattrick ) के खिलाफ दुबई में पिछले महीने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे जिसमें हैटट्रिक भी शामिल था। आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आईपीएल (IPL 14) के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो ज्वाइंट रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों के एक समान 32-32 विकेट हैं। ब्रावो ने यह कारनामा साल 2013 में किया था। रबाडा ने आईपीएल के 13वें सीजन में कुल 30 विकेट चटकाए थे जबकि मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंबदजा लसिथ मलिंगा और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर एक सीजन में 28-28 विकेट झटक चुके हैं। मलिंगा ने साल 2011 और फॉकनर ने 2013 में यह रेकॉर्ड बनाया था।
No comments:
Post a Comment