![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86966567/photo-86966567.jpg)
नई दिल्ली कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। लीग चरण में दिल्ली की टीम 10 जीत से 20 अंक जुटाकर शीर्ष पर रही थी लेकिन उसे पता है कि केकेआर के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी। दिल्ली 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। डीसी इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब जीतना चाहेगी। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है। उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अलावा प्रभावी तेज गेंदबाजी आक्रमण है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Delhi vs Kolkata Qualifier 2) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर कहां खेला जाएगा? दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। डीसी और केकेआर (DC vs KKR) के बीच IPL 2021 का दूसरा क्वॉलिफायर मैच कब खेला जाएगा? डीसी और केकेआर के बीच IPL 2021 का दूसरा क्वालिफायर मैच 13 अक्टूबर (बुधवार) को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर मैच कितने बजे से खेला जाएगा? दिल्ली और कोलकाता के बीच Qualifier 2 मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राहडर्स के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा? दिल्ली और कोलकाता के बीच दूसरे क्वालिफायर मैच में शाम 7:00 बजे टॉस होगा। दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 का के दूसरे क्वालिफायर मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर मैच की Live Telecast आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइर्ड के बीच दूसरे क्वालिफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment