![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86969000/photo-86969000.jpg)
बेंगलुरुखेल कंपनियों ‘गेमप्ले’ और ‘अरका स्पोर्ट्स’ ने मंगलवार को बेंगलुरु में (एमएसडीसीए) शुरू करने की घोषणा की। इन कंपनियों के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अकादमी को शहर के बिदरहल्ली के कड़ा अग्रहारा में स्थापित किया गया है। इसका आगाज सात नवंबर को होगा, लेकिन इसके लिए पंजीकरण अभी से शुरू हो गया है। गेमप्ले के मालिक दीपक एस भटनागर ने कहा, ‘बेंगलुरु में एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत के साथ जो बच्चे इसे क्रिकेट में सफल होने की इच्छा रखते हैं, उनके पास सपनों को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा और विश्व स्तरीय कोचिंग सुविधाएं होंगी।’ आरका स्पोर्ट्स के मिहिर दिवाकर ने कहा, ‘हमारे अनूठे और अभूतपूर्व कोचिंग कार्यक्रम में एकजुटता, टीम वर्क, खेल का लुत्फ उठाने के साथ पेशेवर रवैया और किसी भी परिस्थिति में ढलने के बारे में सीख दी जाती है।’
No comments:
Post a Comment