अबू धाबीमुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (32 गेंद, 84 रन, 11 चौके और 4 छक्के) ने शेख जाएद स्टेडियन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफान ला दिया। उन्होंने महज 16 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी जड़ दी। धोनी की डोमेस्टिक टीम में खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने अहम मुकाबले में हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बेखौफ बैटिंग करते हुए मैदान के चारों ओर मन चाहे ढंग से शॉट खेले। उन्होंने जेसन होल्डर को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मिड विकेट की ओर चौका जड़ते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। यह मुंबई के लिए सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। किशन ने कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और खुद के बनाए गए उस रेकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया, जिसमें इन तीनों ने 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया था। पोलार्ड ने कोलकाता के खिलाफ 2016 और चेन्नई के खिलाफ 2021 में रेकॉर्ड पारी खेली थी, जबकि किशन ने कोलकाता के खिलाफ 2018 में ऐसा किया था। हार्दिक ने कोलकाता के खिलाफ 2019 में 17 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। मुंबई के लिए सबसे तेज हाफ सेंचुरी
- 16 ईशान किशन vs SRH, अबू धाबी 2021
- 17 कायरन पोलार्ड vs KKR, मुंबई 2016
- 17 ईशान किशन vs KKR, कोलकाता 2018
- 17 हार्दिक पंड्या vs KKR, कोलकाता 2019
- 17 कायरन पोलार्ड vs CSK, दिल्ली 2021
No comments:
Post a Comment