![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86874203/photo-86874203.jpg)
अबू धाबीईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस () ने इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इस लिहाज से उसे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए हैदराबाद को 65 रनों के अंदर रोकने की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इस तरह 5 बार की चैंपियन मुंबई का खिताबी हैटट्रिक लगाने का सपना चकनाचूर हो गया। मुंबई को चाहिए थी 171 रनों की जीतदरअसल, गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से केकेआर के 14 मैचों में 14 अंक हो गए थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों जीत की आवश्यकता थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इस तरह केकेआर () ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें, जिन्होंने प्लेऑफ के लिए किया क्वॉलिफाइपॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 में शामिल है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सफर गुरुवार को केकेआर की जीत के साथ ही खत्म हो गया था। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का बोरिया बिस्तर सनराइजर्स हैदराबाद के छठे ओवर में 65वां रन बनाते ही बंध गया। मुंबई का सर्वश्रेष्ठ स्कोरइससे पहले ईशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने आईपीएल 2021 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था। जेसन होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद खान ने 40 जबकि अभिषेक शर्मा ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी का नया रेकॉर्डउमरान मलिक ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रेकॉर्ड है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ईशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। ईशान की तूफानी पारीईशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे। रोहित ने नबी पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि ईशान ने इस स्पिनर पर दो और चौके मारे। ईशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है। यूं आउट हुए रोहितराशिद खान ने हालांकि छठे ओवर में रोहित को नबी के हाथों कैच कराके 80 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 18 रन बनाए। मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 83 रन बनाए। ईशान ने राशिद पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए हार्दिक पंड्या (10) ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन होल्डर ने उन्हें जेसन रॉय के हाथों कैच करा दिया। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अगले ओवर में ईशान को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और चार छक्के मारे। एक ओवर में गिरे दो विकेट, सूर्यकुमार की फिफ्टी अभिषेक शर्मा ने पोलार्ड (13) और जेम्स नीशाम (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया। सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने कृणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार ने कौल 17वें ओवर में कौल पर तीन चौके मारे और इस दौरान 24 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। होल्डर ने नाथन कोल्टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े। पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार को आउट किया।
No comments:
Post a Comment