![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86871501/photo-86871501.jpg)
दुबई दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भले ही 12वीं पास हो, लेकिन अब उनके नाम के आगे डॉक्टर जुड़ चुका है। फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने भज्जी को पीएचडी की मानद डिग्री दी है। एक दीक्षांत समारोह के दौरान 'टर्बनेटर' को यह सम्मान मिला, लेकिन वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए। इस वक्त आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हरभजन 'बायो बबल' में हैं। यह यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है जिसमें खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां भी शामिल हैं। पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद 41 वर्षीय हरभजन सिंह ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई संस्था सम्मान देती है तो आप उसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हो। अगर मुझे यूनिवर्सिटी द्वारा मानद खेल डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया है तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं क्रिकेट खेलता हूं और लोगों ने इसके लिए अपना प्यार और स्नेह दिया है। इस डिग्री से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि हरभजन सिंह ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। यूएई के खिलाफ 2016 में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले हरभजन तब से टीम इंडिया से बाहर हैं। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले पंजाब के इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में राज किया। 103 मैच में उनके नाम 417 विकेट हैं तो 236 एकदिवसीय मुकाबलों में यह ऑफ स्पिनर 269 शिकार कर चुका है।
No comments:
Post a Comment