दुबई विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 56वां यानी लीग का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी और डीसी के बीच मुकाबले के परिणाम का अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिर भी दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेंगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका टॉप पर बने रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद बैंगलोर का अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नै सुपरकिंग्स से कम है। हालांकि वह फिर भी बड़ी जीत के साथ टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी। साथ ही दोनों ही टीमें प्लेऑफ से पहले कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को आजमाना भी चाहेंगी। संभावित प्लेइंग XI दिल्ली शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (कैप्टन), ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, अवेश खान। आरसीबी विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। आमने-सामने कुल मैच - 26 बैंगलोर जीता - 15 दिल्ली जीती - 10 नो रिजल्ट - 1
No comments:
Post a Comment