![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86509155/photo-86509155.jpg)
शारजाहप्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब कुछ टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी। इसमें उसके पहले निशाने पर पंजाब किंग्स की टीम होगी जिसके खिलाफ उसे आज यहां मैच खेला जा रहा है। मैच में हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग। पंजाब की पारी का आगाज पंजाब की पारी का आगाज, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर, संदीप शर्मा को पहला ओवर। टॉस और प्लेइंग इलेवन सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हैदराबाद की टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। पंजाब ने तीन बदलाव किये हैं। उसने फैबियन एलेन, ईशान पोरेल और आदिल राशिद की जगह रवि बिश्नोई, क्रिस गेल और नाथन एलिस को शामिल किया है। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, एडेन मार्करम, नाथन एलिस, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह सनराइजर्स को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था जो उसकी आठ मैचों में सातवीं हार है। उसके अभी केवल दो अंक हैं और वह आठ टीमों में सबसे निचले स्थान पर है। पंजाब को दूसरी तरफ से जीत की स्थिति में होने के बावजूद हारने से बचना होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन आखिर में उसने दो रन से यह मुकाबला गंवा दिया। टीम को इससे निजात पाने की जरूरत है। पंजाब के नौ मैचों में छह अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। आगे के मैचों में आखिरी क्षणों की ढिलाई उस पर भारी पड़ सकती है। पिछले मैच में उसे आखिरी ओवर में चार रन चाहिए थे लेकिन उसने कार्तिक त्यागी के इस ओवर में दो विकेट गंवाए और केवल एक रन बनाया। बेस्ट ओपनिंग जोड़ी पंजाब किंग्स की टीम में स्थिरता का अभाव है। उसने लगातार कप्तान और कोच बदले और अब टीम के मामले में भी उसका यही रवैया बना रहता है। उसके पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी है। पिछले मैच में भी इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 120 रन जोड़े थे लेकिन कोई भी आखिर तक टिककर नहीं खेल पाया। क्रिस गेल 41 साल की उम्र में भी किसी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं लेकिन उन्हें पिछले मैच से बाहर रखा गया। गेंदबाजी में पंजाब का दारोमदार मोहम्मद शमी पर टिका है। उन्हें युवा अर्शदीप सिंह का भी अच्छा साथ मिल रहा है। पंजाब के स्पिनरों विशेषकर आदिल राशिद ने निराश किया और उन्हें आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment