अबू धाबीशेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में एक बात कॉमन रही। वह रहा ओपनर शिखर धवन और कप्तान ऋषभ पंत के आउट होने का तरीका। ये दोनों ही बल्लेबाज मैच में एक ही गलती करते दिखे और जुर्माना के तौर पर अपना विकेट गंवाना पड़ा। दोनों ही बल्लेबाज प्लेडऑन हुए। पहले शिखर धवन को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के हीरो रहे कार्तिक त्यागी ने बोल्ड किया तो उसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने ऋषभ पंत की गिल्लियां बिखेर दीं। पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर त्यागी को शिखर धवन बैकफुट पर खेलना चाहते थे। गेंद बल्ले पर लगी भी, लेकिन वह सीधे टप्पा खाकर स्टंप्स पर जा लगी। शिखर को 8 रनों निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद पंत भी ऐसे ही आउट हुए। वह 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बड़ी हिट लगाना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह चूके। गेंद बल्ले पर लगने के बाद स्टंप्स में जा घुसी। वह 24 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए एकादश में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने एविन लुइस और क्रिस मोरिस की जगह तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को शामिल किया है जबकि दिल्ली ने मार्कस स्टोयनिस के स्थान पर ललित यादव को लिया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं... राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और तबरेज शम्सी दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरोन हेत्मायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे और आवेश खान।
No comments:
Post a Comment