![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2086514102/photo-86514102.jpg)
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के अंतिम ओवर में नो-बॉल के विवाद को कम करने की कोशिश की जिससे मेजबान टीम को लगातार 26वें मैचों में जीत दर्ज करने का मौका मिला। भारतीय टीम और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे आखिरी ओवर में दबाव झेलने में नाकाम रहे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में लगातार जीत दर्ज करने के अपने रिकॉर्ड में और सुधार किया।
![भारतीय महिला टीम को मिली हार, नो-बॉल पर क्या है विवाद- देखें वीडियो भारतीय महिला टीम को मिली हार, नो-बॉल पर क्या है विवाद- देखें वीडियो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86514102,width-255,resizemode-4/86514102.jpg)
मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने अभी तक एक टीम के रूप में उस गेंद को वास्तव में नहीं देखा है। हम बाहर मैदान पर थे, इसलिए यह तय करना बहुत मुश्किल है कि यह नो बॉल थी या नहीं। हमारे लिए इस बारे में कुछ कहना जल्दी होगी। हमें गेंद को देखना होगा और हम इसे देखेंगे।’ भारत ने मैच में सात विकेट पर 274 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया।
No ball? Y/N #AUSvIND https://t.co/QP70Obgqbl
— cricket.com.au (@cricketcomau) 1632489135000
What a match 🙌 #AUSvIND https://t.co/cxlAi9k967
— ICC (@ICC) 1632489723000
WOW. Just WOW 😵😵💫😰🤯😳 what a freaking game!!! Sheesh. Just a quick one though - doesn’t two above the waist no bal… https://t.co/peJdfqftQ7
— Megan Schutt (@megan_schutt) 1632489411000
Tried my best to see if the no ball call was right. Picture on the left is Carey facing up for the last ball (waist… https://t.co/jxqd6W3anc
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) 1632493449000
This wasn't a no ball,she was bent so much 😭 #AUSvIND https://t.co/oMxyrm9xPE
— ᴍᴏʜɪᴛ𝟒𝟓 (@MohitRohitian) 1632489664000
No comments:
Post a Comment