![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2086511424/photo-86511424.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 70 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। बावजूद इसके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
![Fans Troll Sanju Samson: संजू सैमसन 70 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भी फैंस के निशाने पर, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल Fans Troll Sanju Samson: संजू सैमसन 70 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भी फैंस के निशाने पर, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-86511424,width-255,resizemode-4/86511424.jpg)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कप्तान संजू सैमसन के 53 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आइए देखें किस तरह के रिऐक्शन आए हैं...
बेसिक चीजों पे ध्यान दीजिये,,, राहुल आउट हुए तो सेमसन ने अपना छोर भी नही बदला #IPL2021 #RRvDC #DCvRR
— Freaky_Insane (@sh22august) 1632577019000
Worst innings of Sanju Samson🤮🤮🤮🤮🤮 Zero intent to win the match #DCvRR
— Jonas (@JonasKhalwald) 1632577029000
Samson once again proved why he doesn't deserve place in #t20worldcup2021 squad . #IPL2021 #DCvRR
— Aryansh (@Aryansh_im_) 1632577146000
What a waste @rajasthanroyals team. #DCvRR #IPL2021 #IPL
— Pranay Palei (@Pranaypalei02) 1632577011000
Good Knock from Sanju samson ❤️🔥 .. If you can't appreciate when he scores you don't deserve to criticize when he f… https://t.co/dZG9X9NRCd
— Hari Shankar S (@mailtoharishan1) 1632581877000
Sanju samson and one dissapoting unbeatable knock is not a new thing 🙃❤️. Well played lad @IamSanjuSamson 😍💥.… https://t.co/BAoh2bevbQ
— Nagendra singh chouhan🥀💖 (@k_p_7773) 1632579344000
#ipl RR के कप्तान #SanjuSamson ने एक छोर से पूरी मेहनत की मगर #DC के सामने घुटने टेकने पड़े https://t.co/MrFH6DhmF9
— Satendra Singh Thakur (@Satendra9399393) 1632579736000
No comments:
Post a Comment