![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86141623/photo-86141623.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होगा। विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल रहे। एक ओर जहां 4 साल बाद आर अश्विन की लिमिटेड ओवर्स टीम में वापसी हुई वहीं दूसरी ओर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या को जगह नहीं मिली। धवन की जगह केएल राहुल को तरजीह मिली वहीं चहल की जगह राहुल चाहर को टीम इंडिया में शामिल किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर का कहना है कि वह धवन के टीम में नहीं होने से हैरान हैं। फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ' शिखर धवन … ठीक है, मैं हैरान हूं कि उन्हें बाहर कर दिया गया है क्योंकि वो पहले भी वापस आए हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं के लिए ये इतनी बड़ी समस्या है कि धवन जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है, जो कि एक है बड़ी निराशा, क्योंकि वो एक बल्लेबाज के रूप में किसी भी इंटरनैशनल टीम में चलेंगे। उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और मुझे नहीं लगता कि उनके जैसे कैलिबर के खिलाड़ी को ट्रायल पर होना चाहिए।' धवन ने मौजूदा आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने हाल में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी। धवन की निजी लाइफ भी इस समय डिस्टर्ब है। हाल में धवन और आयशा मुखर्जी की तलाक की खबरें भी सामने आईं। बकौल इंजीनियर, ' लेकिन आप किसे ड्रॉप करेंगे? केएल ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है। रोहित शर्मा इस समय अपनी फॉर्म के टॉप पर हैं। फिर भी मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी टीम है। मुझे लगता है कि हमारे पास टी20 विश्व कप जीतने का मौका है।' टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर बनाया है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के 3 खिताब अपने नाम किए हैं।
No comments:
Post a Comment