![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86140845/photo-86140845.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया का मेंटोर नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में आयोजित होगा। धोनी (MS Dhoni) के मेंटॉर बनाए जाने की घोषणा बीसीसीआई सचिन जय शाह ने की थी। इन सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने जडेजा (Ajay Jadeja on BCCI) ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि धोनी को मेंटॉर नियुक्त किए जाने के पीछे क्या लॉजिक है। बकौल जडेजा, ' मेरे लिए यह समझ से परे है। वहां टीम को वर्ल्ड नंबर वन बनाने वाला कोच है तो रातोंरात आपको मेंटॉर की क्यों जरूरत पड़ी? यह मेरे लिए थोड़ा हैरान करने वाला फैसला है।' धोनी ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। जडेजा ने कहा, ' मेरा लिए यह समझना असंभव है। मैं पिछले दो दिन से इसके बारे में सोच रहा हूं। मैं एमएस धोनी की बात नहीं कर रहा हूं, उनके पास कमाल की समझ है। वह काफी उपयोगी भी साबित हो सकते हैं। मैं उस ओर नहीं जा रहा हूं। यह रविंद्र जडेजा को अजिंक्य रहाणे से आगे भेजने जैसा है। व्यक्ति इसको लेकर यह सोचे कि आखिर यह क्यों हुआ।' पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी। भारतीय स्क्वॉड में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएंगे। 'मुझसे बड़ा ही कोई धोनी का फैन होगा' जडेजा के मुताबिक, ' मैं हैरान हूं। मुझसे बड़ा ही शायद कोई एमएस धोनी का फैन हो। मुझे लगता है कि एमएस धोनी पहले कप्तान थे जिन्होंने खुद जाने से पहले एक कप्तान तैयार किया और वह जरूरत पड़ने पर अपने हिसाब से परिवर्तन करते रहते थे।' कोहली की कप्तानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतना चाहेगी टीम इंडिया भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में अब तक कोई आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। ऐसे में कोहली इस विश्व कप को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आएंगे। धोनी के टीम से जुड़ने से युवा खिलाड़ियों के लिए फायदा होगा जो पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलेंगे।
No comments:
Post a Comment