![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86138128/photo-86138128.jpg)
नई दिल्ली तंजानिया की महिलाओं ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर (ICC 2021) के 11 मैच में तजानिया ने मोजाम्बिक की महिला टीम को 200 के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही तंजानिया की टीम 200 या इससे अधिक रन से 2 बार जीत दर्ज करने वाली विश्व की पहली महिला टीम बन गई है। तंजानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में मोजाम्बिक की टीम 12 .5 ओवर में सिर्फ 28 रन पर ढेर हो गई। तंजानिया की ओर से मवाडी स्वीडी ने 48 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए जबकि ओपनर फातुमा किबासु ने 62 रन की पारी खेली। किबासु ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके लगाए वहीं स्वीडी ने 11 चौके जड़े। मोजाम्बिक ओर से गेंदबाजों ने 35 अतिरिक्त रन लुटाए जिसमें 30 वाइड रन शामिल थे। उसकी ओर से क्रिस्टिना मागिया ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। मोजाम्बिक का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोजाम्बिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसकी आधी टीम 15 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। ओपनर पाल्मिरा कुइनिका और कप्तान ओल्गा अर्नाल्डो मातसोलो ने सबसे अधिक एक समान 6-6 रन बनाए। मोजाम्बिक का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। तंजानिया की ओर से पेसर पिराइस कामुन्या ने 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं नासरा सैदी और सोफिया जिरोम के खाते में दो दो विकेट गए। स्वीडी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूगांडा के नाम है सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रेकॉर्ड इससे पहले तंजानिया ने साल 2009 में माली की महिला क्रिकेट टीम को 268 रनों ने शिकस्त दी थी। महिला टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में ओवरऑल ये 5वां मौका है जब किसी टीम ने 200 या इससे अधिक के अंतर से मैच जीता हो। यूगांडा के नाम सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है जिसने साल 2019 में माली पर 304 रन से जीत दर्ज की थी।
No comments:
Post a Comment