![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85278870/photo-85278870.jpg)
नई दिल्लीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं। ईसीबी साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेटरों को एशेज के दौरान परिवारों को साथ रखने की चर्चा की उम्मीद कर रहा है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘आईपीएल के सम्मान को देखते हुए हम हमारे खिलाड़ियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। बांग्लादेश दौरे के स्थगित होने से खिलाड़ियों के आईपीएल में उपलब्ध होने का अवसर होगा।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते अपने शेड्यूल को मैनेज करना पड़ रहा है। यह चर्चाओं जारी है, लेकिन कोई भी फैसला खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा।’ इंग्लैंड को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करना है था अब मार्च 2023 तक स्थगित हो गया है। इसके बाद अंग्रेजी क्रिकेटर्स के लिए आईपीएल में खेलने का रास्ता खुल गया है। हैरिसन ने साथ ही पुष्टि की है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा कर रहा है।
No comments:
Post a Comment