![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85280045/photo-85280045.jpg)
लंदन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल ने शानदार शतक ठोका। यह पारी राहुल के लिए बेहद अहम थी। सीरीज से पहले उनका प्लेइंग इलेवन में चुना जाना भी तय नहीं था, लेकिन खिलाड़ियों की चोट उनके लिए लॉटरी साबित हुई। दो साल बाद टेस्ट टीम में मिले मौके को भारतीय बल्लेबाज ने दोनों हाथों से बटोरा। 107 गेंद बाद लगाई पहली बाउंड्री शुरुआती 20 रन बनाने के लिए राहुल ने 105 गेंद खेल ली। शुरुआत बेहद धीमी थी। करियर का 38वां टेस्ट खेल रहे राहुल पहली बार पारी में 100 गेंद खेलने के बाद भी एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। 108वीं गेंद पर ऑफ स्पिनर मोईन अली को छक्का लगाकर यह सूखा खत्म किया। राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले टेस्ट में भी उनके बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक आया था। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की, इस दौरान कई रेकॉर्ड भी ध्वस्त किए। इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय ओपनर किस्मत से मिला था मौका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद शुभमन गिल चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। फिर मैच से ठीक दो दिन पहले मयंक अग्रवाल के सिर पर बॉल लग गई। प्रैक्टिस के दौरान हुई इस इंजरी ने उन्हें भी टीम चयन से बाहर कर दिया था। खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका राहुल के पास नहीं था। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 84 रन फिर दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे।
No comments:
Post a Comment