![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85274078/photo-85274078.jpg)
लंदन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35 हजार से ज्यादा गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। सिर्फ स्पिनर्स का दबदबाएंडरसन से पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है। तीसरे सबसे सफल गेंदबाज अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिए और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। मालूम हो कि उनके जोड़ीदार ब्रॉड चोटिल होने के कारण वर्तमान श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट में भी तोड़ा था बड़ा रेकॉर्ड एंडरसन ने पहले टेस्ट में अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट के रेकॉर्ड को तोड़ा था। एंडरसन ने दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट कर महान भारतीय स्पिनर की बराबरी की थी। टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।
No comments:
Post a Comment