![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085291960/photo-85291960.jpg)
आसमान में बादल थे। इंग्लैंड के पास अच्छे तेज गेंदबाज थे। ऐसे में जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो इस फैसले पर कम लोगों को हैरानी हुई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। आखिर हालात ही ऐसे थे। लेकिन जब दिन का खेल खत्म हुआ तो कोहली के चेहरे पर मुस्कान और रूट के माथे पर शिकन की लकीरें नजर आ रही थीं।
![India vs England: राहुल-रोहित का कमाल, टूट गए कई रेकॉर्ड्स India vs England: राहुल-रोहित का कमाल, टूट गए कई रेकॉर्ड्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85291960,width-255,resizemode-4/85291960.jpg)
केएल राहुल और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर जब गेंदबाजी का फैसला किया तो उन्हें ऐसी उम्मीद तो कतई नहीं रही होगी। तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। बारिश हो चुकी थी और आसमान में बादल छाए थे। लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 276 रन था। राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित 83 रन बनाकर पविलियन लौटे तो कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया।
11 साल बाद कमाल
![11 साल बाद कमाल 11 साल बाद कमाल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85291967,width-255,resizemode-4/85291967.jpg)
पिछली बार एशिया के बाहर जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने सेंचुरी पार्टनरशिप की थी तो वह साल 2010 था। जी, तब वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने 137 रनों की पार्टनरशिप की थी। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह पार्टनरशिप की थी। यही आखिरी मौका भी था जब भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक ही पारी में हाफ सेंचुरी भी लगाई हो।
भारतीय ओपनर्स को रही है मुश्किल
![भारतीय ओपनर्स को रही है मुश्किल भारतीय ओपनर्स को रही है मुश्किल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85292053,width-255,resizemode-4/85292053.jpg)
साल 2021 में भारतीय सलामी जोड़ी औसतन 20.4 ओवर बैटिंग की है। यह तब की बात है जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करनी शुरू की है। लेकिन बात अगर विदेशी दौरों की करें तो यह औसत बीते तीन साल में कम होकर 7.2 ओवर, 6.1 ओवर्स और 3.3 ओवर ही रह जाता है।
रोहित का बेस्ट प्रदर्शन
![रोहित का बेस्ट प्रदर्शन रोहित का बेस्ट प्रदर्शन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85291966,width-255,resizemode-4/85291966.jpg)
रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए। यह उनका भारत के बाहर 23 टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 79 रन बनाए थे। रोहित मिडल ऑर्डर में जहां औसतन 54.9 गेंद खेलते हैं वहीं ओपनिंग में यह औसत बढ़कर 88.1 हो जाता है।
राहुल का कमाल
![राहुल का कमाल राहुल का कमाल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85291969,width-255,resizemode-4/85291969.jpg)
4 शतक लगाए हैं केएल राहुल ने एशिया के बाहर पारी की शुरुआत करते हुए 28 पारियों में। भारतीय ओपनर्स में सिर्फ सुनील गावसकर ने ही उपमहाद्वीप के बाहर इससे ज्यादा शतक लगाए हैं। गावसकर के नाम ऐसे 15 शतक हैं। वीरेंदर सहवाग ने भी चार सेंचुरी लगाईं लेकिन इसके लिए उन्हें 59 पारियां खेलनी पड़ीं। वही राहुल ने यह काम आधी पारियों में कर दिया। राहुल की बीती चारों टेस्ट सेंचुरी ओपनर के तौर पर एशिया के बाहर हैं। 2015 में सिडनी 110, 2016 में सबीना पार्क में 158, 2018 में ओवल में 149, और इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अभी तक नाबाद 127
No comments:
Post a Comment