कप्तान जो रूट ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए संजीवनी का काम किया है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में खराब शुरुआत करने वाली इंग्लैंड के लिए रूट ने शतक जड़ते हुए संभाल लिया है।
कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ते हुए न केवल इंग्लैंड को संभाल लिया, बल्कि कई खास रेकॉर्ड भी बनाए। 200वीं गेंद पर उन्होंने अपना टेस्ट करियर का 22वां शतक पूरा किया। यह उनका इंटरनैशनल लेवल पर 38वां शतक है, जिसके साथ ही उन्होंने एलिस्टर कुक के रेकॉर्ड की बराबरी की। अब इन दोनों के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक शतक हो गए हैं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने 9 हजार रन भी पूरे किए।
भारत के खिलाफ 7वां शतक
जो रूट ने भारत के खिलाफ 7वां टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी 109 रनों की पारी खेली थी। उनसे अधिक गैरी सोबर्स, विवियर रिचर्ड्स, रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ ने ही भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाए हैं। इन सभी के नाम 8 टेस्ट शतक हैं।
सबसे कम दिनों में 9 हजार रन
जो रूट ने डेब्यू करने के 3167वें दिन पर टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रनों का आंकड़ा पार किया, जो रेकॉर्ड है। उन्होंने एलिस्टर कुक (3380 दिन) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ अब तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 3661 दिन लिए थे।
दूसरे युवा बल्लेबाज
हालांकि, उम्र के मामले में उनका नंबर एलिस्टर कुक के बाद आता है। कुक ने 30 वर्ष 159 दिन में यह आंकड़ा छुआ था, जबकि जो रूट को 30 वर्ष 227 दिन लगे। यहां तीसरे नंबर पर महान सचिन तेंडुलकर आते हैं। उन्होंने 30 वर्ष 253 दिन में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधित शतक जड़ने के मामले में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सबसे अधिक 33 शतक एलिस्टर कुक के नाम हैं, जबकि केविन पीटरसन ने 23 शतक जड़े थे। रूट पूर्व क्रिकेटर्स वैली हेमंड, कॉलिन क्रॉउडे, ज्योफ्री बायकॉट, इयान बेल के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इन सभी के नाम 22 शतक हैं।
कैलेंडर इयर में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक
2021 में यह जो रूट का 5वां टेस्ट शतक है। एक कैलेंडर इयर में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (1990 में 4 शतक), माइकल अथर्टन (1994 में 4 शतक) और एंड्र्यू स्ट्रॉस (2009 में 4 शतक) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
Rooooooooottttttttt! Got his 4️⃣th 💯 at @HomeOfCricket, his 2nd consecutive 💯 and 22nd Test 💯! #TeamIndia need to f… https://t.co/uAHeZtmONp
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) 1628950459000
No comments:
Post a Comment