![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85324088/photo-85324088.jpg)
नई दिल्ली भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए। ओपनर केएल राहुल ने सर्वाधिक 129 रन की पारी खेली। इस समय भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम के 119 रन पर 3 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत के पहली पारी से 245 रन पीछे है। टीम इंडिया को यदि बड़ी बढ़त हासिल करनी है तो तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को विपक्षी कप्तान जो रूट को जल्दी पवेलियन भेजना होगा। यदि भारतीय बोलर्स इसमें कामयाब हो जाते हैं तो इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाज दबाव में आकर अपना विकेट गंवा सकते हैं। Scorecard जो रूट अपने 51वें अर्धशतक से सिर्फ 2 रन दूर हैं। ऐसे में उन्हें जल्द पवेलियन भेजना होगा। एक बार यदि रूट जम गए तो फिर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। सिराज ने लगातार दो झटके दिए टी ब्रेक के बाद पेसर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। सिराज ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर डोम सिबली को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी गेंद पर हसीब हमीद को बोल्ड कर मेजबान टीम की बल्लेबाजी क्रम को तगड़ा झटका दिया। हसीब खाता भी नहीं खोल सके जबकि सिबली ने 11 रन का योगदान दिया। दिन के खेल के आखिरी क्षणों में पेसर मोहम्मद शमी ने विकेट पर जम चुके ओपनर रोरी बर्न्स को आउट कर इंग्लैंड के तीसरे विकेट को पवेलियन की राह दिखाई। बर्न्स 49 रन बना चुके थे। उन्हें शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
No comments:
Post a Comment