![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85328294/photo-85328294.jpg)
लंदनलॉर्ड्स को होम ऑफ क्रिकेट कहा जाता है और क्रिकेट को सभ्य लोगों का खेल माना जाता है, लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो बेहद शर्मनाक है। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को भारतीय ओपनर केएल राहुल पर इंग्लिश दर्शकों ने कॉर्क (बीयर के बॉटल की ढक्कन) फेंका या यूं कह लें मारा। यह सब हुआ 68वें ओवर के बाद। केएल राहुल थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे थे। अंग्रेज दर्शकों ने उनपर कॉर्क फेंकने शुरू कर दिए। भारतीय बल्लेबाज ने कॉर्क को उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और कप्तान विराट कोहली को इस बात की जानकारी देते देखे गए। टीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि केएल राहुल के आसपास 6-7 कॉर्क गिरे हुए थे। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में केएल राहुल के शानदर 129 रनों की शतकीय पारी की बदौलत सभी विकेट खोकर 364 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब इंग्लैंड ने पहली पारी में तीसरे दिन लंच तक 3 विकेट पर 73 ओवरों में 216 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 171 गेंदों में 9 चौके की मदद से 89 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर जॉनी बेयरस्टो नाबाद हैं। उन्होंने 91 गेंदों में 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 119 रन बनाए थे।
No comments:
Post a Comment