![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2085151359/photo-85151359.jpg)
Tokyo Olympics Closing Ceremony Photos: 17 दिनों तक चले तोक्यो ओलिंपिक गेम्स का आज भव्य समापन हो गया। अपने अंतिम खेल में भारत ने वो कमाल कर दिखाया जिसका पिछले 125 साल से इंतजार था। नीरज चोपड़ा ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत को पहला मेडल दिया और वो भी गोल्ड मेडल।
![Tokyo Olympics Closing Ceremony: ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में दिखा भारत का स्वैग, तस्वीरें आपको गर्व से भर देंगी Tokyo Olympics Closing Ceremony: ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में दिखा भारत का स्वैग, तस्वीरें आपको गर्व से भर देंगी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85151359,width-255,resizemode-4/85151359.jpg)
जापान की राजधानी तोक्यो में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज ओलिंपिक गेम्स का समापन हो गया। इस ओलिंपिक में भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीतकर अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। ट्रैक एंड फील्ड में तो भारत को ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार कोई मेडल मिला और वो भी सीधे गोल्ड। ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान जब भारत का तिरंगा लहराता हुआ दिखा तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
जब हाथों में तिरंगा थाम आगे बढ़े 'बजरंग बली'
![जब हाथों में तिरंगा थाम आगे बढ़े 'बजरंग बली' जब हाथों में तिरंगा थाम आगे बढ़े 'बजरंग बली'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85151377,width-255,resizemode-4/85151377.jpg)
ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में रेसलर बजरंग पूनिया ने भारतीय दल की अगुवाई की। उस खूबसूरत लम्हे की जितनी तारीफ की जाए वो कम है, जब बजरंग पूनिया अपने हाथों में तिरंगा थामकर 135 करोड़ देशवासियों को गर्वान्वित कर रहे थे। आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने तोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। वह ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय रेसलर हैं।
देश को गर्वित करने वाला पल
![देश को गर्वित करने वाला पल देश को गर्वित करने वाला पल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85151707,width-255,resizemode-4/85151707.jpg)
ओलिंपिक गेम्स जैसे प्लैटफॉर्म पर जब तिरंगा शान से लहराता है तो यह पल करोड़ों देशवासियों को गर्वित करने वाला होता है।
क्लोजिंग सेरेमनी में सेल्फी, नीरज को ढूंढती निगाहें
![क्लोजिंग सेरेमनी में सेल्फी, नीरज को ढूंढती निगाहें क्लोजिंग सेरेमनी में सेल्फी, नीरज को ढूंढती निगाहें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-85151376,width-255,resizemode-4/85151376.jpg)
ओलिंपिक की क्लोजिंग से भारतीय दल की सेल्फी लेती एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रवि दहिया, बजरंग पूनिया समेत 5 एथलीट दिखाई दे रहे हैं। हालांकि निगाहें नीरज चोपड़ा को भी ढूंढ रही हैं जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में भारत को उसका पहला मेडल दिलाया। नीरज चोपड़ा के गोल्डन थ्रो ने भारत की झोली में इस ओलिंपिक का एकमात्र गोल्ड मेडल दिया।
विज़य विश्व तिरंगा प्यारा 🇮🇳 The Champion @BajrangPunia at #ClosingCeremony with our Pride & honour 🇮🇳 #TeamIndia… https://t.co/kfzVnwtl1J
— Sonal Goel IAS (@sonalgoelias) 1628427141000
No comments:
Post a Comment