![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85149119/photo-85149119.jpg)
नई दिल्ली गोएयर के रूप में स्थापित, गो फर्स्ट (Go First) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Olympics 2020) में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास पेशकश की है। गो फर्स्ट अगले पांच वर्षों तक यानी 2025 तक ओलंपिक मेडल विनर्स (Olympics medal winners) को फ्री में हवाई सफर कराएगी। ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते हैं, जिनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हैं। () ने शनिवार को पुरुष भाला फेंक (Javelin Throw) प्रतिस्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर स्वतंत्र भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया। नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल ओलंपिक में भारत का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी है। इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड जीता था। भारत के सात ओलंपिक पदक विजेता
- मीराबाई चानू (भारोत्तोलन)
- पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
- लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी)
- पुरुष हॉकी टीम
- रवि कुमार दहिया (कुश्ती)
- बजरंग पुनिया (कुश्ती)
- नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)
No comments:
Post a Comment