![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84931140/photo-84931140.jpg)
गुएनापाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रिजवान ने इस दौरान एक खास वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग के 748 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा। स्टार्लिंग ने यह रेकॉर्ड 2019 में बनाया था।
- 752 रन - मोहम्मद रिजवान
- 748 रन - पॉल स्टार्लिंग
- 729 रन - केविन ओब्रायन
- 689 रन - शिखर धवन
- 641 रन - विराट कोहली
- 590 रन - रोहित शर्मा
- 576 रन - फखर जमां
No comments:
Post a Comment